पंचहोल डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी M40 कल होगा लॉन्च

0
1013

नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में 11 जून यानी कल अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी एम40 लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन पंचहोल डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम10, गैलेक्सी एम20, और गैलेक्सी एम30 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

सैमसेंग गैलेक्सी एम40 के फीचर्स
लीक जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.3 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल्स होगा। स्मार्टफोन की पिक्लस डेंसिटी 409ppi होगी। फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी M40 के लैंडिंग पेज पर दिख रही डिजाइन से पता चलता है कि फोन में सेल्फी कैमरा के लिए छोटा सा नॉच मौजूद होगा जो डिस्प्ले में दाईं तरफ दिया जाएगा।

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा
गैलेक्सी M40 में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में 6GB LPDRR4C रैम मौजूद हो सकती है। इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरटिंग सिस्टम मौजूद होगा हो सकता है।

फोन में 3,500mAh बैटरी दी जा सकती है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी M40 में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बैक में 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

20 हजार रुपए तक हो सकती है इस फोन की कीमत
बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 20 हजार रुपए तक हो सकती है। अगर यह दावा सही होता है तो मार्केट में Samsung Galaxy M40 की भिड़ंत Nokia 8.1, Oppo F11 Pro, Vivo V11 Pro और Poco F1 जैसे हैंडसेट से होगी।