नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 39,784 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 11,922 अंकों पर बंद हुआ।
कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों ने दिनभर हरे निशान में कारोबार किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लंबी छलांग लगाई और यह 9.33 बजे 39,977 अंकों पर बंद हुआ। इसके बाद से लगातार सेंसेक्स में गिरावट चलती रही और दिनभर के कारोबार के बाद 39,784 अंकों पर बंद हुआ।
इस प्रकार सेंसेक्स में उच्चतम स्तर के मुकाबले इंट्रा-डे में 193 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेज शुरुआत के साथ खुला और 9.25 बजे यह 92 अंकों की तेजी के साथ 11,963 अंकों पर कारोबार कर रहा था। लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद यह 52 अंकों की तेजी के साथ 11,950 के स्तर से गिरकर 11,922 अंकों पर बंद हुआ।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में डीएचएफएल 6.53 फीसदी, एबोट इंडिया लिमिटेड 4.78 फीसदी, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड 4.74 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स लिमिटेड 4.66 फीसदी, मदरसन सूमी सिस्ट्म्स लिमिटेड 4.42 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक 2.26 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.14 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.80 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.57 फीसदी, बीपीसीएल 1.56 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 13.24 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा 13.24 फीसदी, जेएंडके बैंक 12.11 फीसदी, सुजवॉन 10.34 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 9.94 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में डॉ. रेड्डीज लैब 2.91 फीसदी, यस बैंक 2.37 फीसदी, सिप्ला 1.83 फीसदी, पावरग्रिड 1.79 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।