भारत का संचार उपग्रह GSAT-17 फ्रेंच गुयाना से सफलतापूर्वक लॉन्च

    0
    720

    नई दिल्ली। फ्रेंच गुयाना के कोरू से गुरूवार तड़के दो बजे के बाद एरियनस्पेस रॉकेट के जरिये भारत के आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट—17 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।

    जीसैट—17  का भार करीब 3,477 किलोग्राम है। यह उपग्रह सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में विभिन्न संचार सेवाएं उपलब्ध कराएगा।  

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को बताया था कि एरियन—5 प्रक्षेपण यान के जरिए 29 जून को भारतीय समयानुसार तड़के दो बजकर 29 मिनट पर जीसैट—17 का प्रक्षेपण किया जाएगा।

    इसरो के अनुसार, यह मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित तलाशी एवं बचाव कार्य से जुड़े आंकड़े भेजने वाले उपकरण भी लेकर गया है।इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे।

    श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके—3 और पीएसएलवी सी—38 के बाद इसरो इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है।