CA फाइनल एग्जाम की डेट बदली, देश के 139 केंद्रों पर होगी परीक्षा

0
783

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के फाइनल एग्जाम को 4 तारीख को स्थगित करने का कारण बता दिया है। दरअसल 2 जून को यूपीएससी की परीक्षा है जिससे सारे परीक्षा केंद्र व्यस्त रहेंगे। पहले सीए का फाइनल एग्जाम 2 जून को होना था। परीक्षाओं का आयोजन देश भर के 139 परीक्षा केंद्रों पर होगा। इसके अलावा पांच विदेशी केंद्रों पर भी परीक्षाओं का आयोजन होगा।

15 मई, 2019 को आईसीएआई की ओर से एक आधिकारिक सूचना जारी की गई। उसके मुताबिक, ‘परीक्षा केंद्रों ने उस दिन यूपीएससी के एग्जाम के आयोजन का हवाला देते हुए परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता पर असमर्थता जताई थी। इस वजह से पेपर को 2 जून, 2019 से 4 जून, 2019 को स्थगित करना पड़ा।’

आईसीएआई ने ग्रुप II के पेपर को 4 जून की बजाय 13 जून को भी स्थगित करने का कारण बताया है। आईसीएआई की ओर से कहा गया है कि पहले ग्रुप I के फाइनल एग्जाम को पूरा करना था। उसके बाद ही ग्रुप II का पेपर शुरू हो पाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘आईसीएआई के फाउंडेशन एग्जाम और इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज ऑफ इंडिया के 9 जून, 2019 को निर्धारित फाउंडेशन एग्जाम के लिए आम छात्रों की सुविधा को देखते हुए 9 जून, 2019 के पेपर को 13 जून, 2019 को स्थगित कर दिया गया।’

इसके अलावा फाइनल का एग्जाम 27,29 और 31 जून, 2019 को होगा। ग्रुप II का एग्जाम 4,7,9 और 11 जून, 2019 को होगा। फाइनल एग्जाम 27, 29, 31 मई, 2019 और 2 जून, 2019 को होगा। ग्रुप II का फाइनल एग्जाम 4, 7, 9 और 11 जून, 2019 को होगा।