मर्दानी-2 की शूटिंग के लिए रानी कोटा पहुंची, कला दीर्घा में लगाया थाने का सेट

0
2091

कोटा। यशराज बैनर की फिल्म मर्दानी -2 की कोटा में शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में शूटिंग करती हुईं नजर आ रही हैं। कोटा में इसकी शूटिंग किशोर सागर तालाब के सामने कला दीर्घा में पुलिस स्टेशन का सेट लगाकर की जा रही है।

पुलिस स्टेशन का नाम किशोरपुरा थाना रखा गया है। रानी फिल्म में बोल्ड और प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में है। रानी ने सेट पर हरी शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई थी। इस ड्रेस में काफी स्मार्ट और सुन्दर नजर आ रही थी।

दिन भर पुलिस स्टेशन के अंदर बाहर के सीन फिल्माए गए। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद कोटा में शूट होने वाली यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर की यह दूसरी फिल्म ‘मर्दानी ‘ है।

फिल्म के इस शेड्यूल के बारे में बात करते हुए, निर्देशक गोपी पुथ्रन ने कहा, राजस्थान में एक महीने का एक गहन शेड्यूल है जो मर्दानी की कहानी की पृष्ठभूमि बनाता है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित मर्दानी 2, गोपी पुथ्रन के निर्देशन में बन रही है, जिन्होंने फिल्म का पहला भाग लिखा था।