नई दिल्ली/ कोटा । वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय जौहरियों की खरीद आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोना 150 रुपये बढ़कर 33,020 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह सिक्का ढलावों और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 230 रुपये बढ़कर 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
व्यापारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और स्थानीय जौहरियों की लिवाली से बाजार गुलजार रहा। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के 70 के स्तर के पास पहुंचने से भी सोने में निवेश बढ़ा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.09 पर खुला। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1,282.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 15.10 डॉलर प्रति औंस रहा।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपये बढ़कर क्रमश: 33,020 और 32,850 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर टिका रहा।
स्थानीय बाजार में चांदी हाजिर 230 रुपये बढ़कर 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 179 रुपये बढ़कर 37,560 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 80,000 रुपये और बिकवाली भाव 81,000 रुपये बना रहा।
कोटा सर्राफा
चांदी 38600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33160 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38680 रुपये प्रति तोला।