सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, 39,275 पर बंद, निफ्टी 11,780 के पार

0
801

नई दिल्ली। बैंकिंग, ऑटो समेत सभी प्रमुख सूचकांक में लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बनाया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 369 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार अंकों के मनौवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 39,275 अंकों पर बंद हुआ।

यह इस माह दूसरा मौका है जब सेंसेक्स 39 हजार के पार जाकर बंद हुआ है। इससे पहले 2 अप्रैल को भी सेंसेक्स 39 हजार के पार जाकर 39,056 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 96 अंकों की तेजी के साथ 11,787 के नए स्तर पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में अडानी ग्रीन में 19.14 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स में 15.64 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर्स में 13.54 फीसदी, स्पाइसजेट में 11.19 फीसदी और टाटा स्टील में 8.55 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक में 2.90 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 2.22 फीसदी, कोल इंडिया में 1.90 फीसदी, आईओसी में 1.62 फीसदी और एशियन पेंट्स में 1.55 फीसदी की तेजी रही।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज में 7.62 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 5.84 फीसदी, आरकॉम में 4.94 फीसदी, रेन इंडस्ट्रीज में 3.91 फीसदी और इलाहाबाद बैंक में 2.99 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स में 1.21 फीसदी, इंफोसिस में 0.76 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.26 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 0.21 फीसदी और टाटा स्टील में 0.21 फीसदी की गिरावट रही।