नई दिल्ली। गैलेक्सी A सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने भारत में अपनी गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन पेश किया है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स इससे पहले लॉन्च हुए गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही है। खासतौर पर डिजाइन काफी मिलता जुलता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर AMOLED इंफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन Exynos 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन केवल 3GB रैम +32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। गैलेक्सी A20 ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन कल यानी 8 अप्रैल 2019 से सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और देश भर के रीटेल स्टोर्स में मिलेगा।
इन खूबियों से लैस है Galaxy A20
सैमसंग गैलेक्सी A20 में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में इंफीनिटी-V डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में Exynos 7884 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन केवल 3GB रैम +32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आ रहा है। फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वहीं, इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।