घर के लैंडलाइन नंबर से चलाएं Whatsapp, जानिए कैसे

0
914

Whatsapp इस वक्त दुनिया का सबसे फेवरिट इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर रोल आउट करता रहता है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए Whatsapp Business App को लॉन्च किया है। इस फीचर से छोटा बिजनस करने वाले व्यापारियों को काफी फायदा पहुंच रहा है। फीचर की सबसे खास बात है कि व्यापारी अपने लैंडलाइन नंबर से अपना वॉट्सऐप ऑपरेट कर सकते हैं।

इस फीचर की एक और खास बात है कि इससे यूजर्स का पर्सनल मोबाइल नंबर अनचाहे लोगों के साथ शेयर नहीं होता। आइए जानते हैं कि कैसे लैंडलाइन नंबर से वॉट्सऐप चलाया जा सकता है।इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको नॉर्मल वॉट्सऐप या वॉट्सऐप के बिजनस ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर इस ऐप को ओपन करें।

एंटर करें डीटेल
ऐप को ओपन करने के साथ ही वॉट्सऐप आपसे आपका कंट्री कोड और आपके 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर एंटर करें। आप चाहें तो यहां अपना लैंडलाइन नंबर भी एंटर कर सकते हैं। नंबर एंटर करने के बाद वॉट्सऐप कॉल या मेसेज भेजकर आपके नंबर को वेरिफाइ करेगा।अगर आपने ऐप में अपना लैंडलाइन नंबर एंटर किया है तो आपको कोई मेसेज नहीं मिलेगा।

थोड़ी देर बाद आपका वेरिफिकेशन मेसेज फेल हो जाएगा। वेरिफिकेशन मेसेज फेल होने के बाद आपको स्क्रीन पर ‘कॉल मी’ का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद आपको इस पर टैप करना है। टैप के बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर वॉट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल आएगा।

बताया जाएगा वेरिफिकेशन कोड
कॉल रिसीव करने पर आपको एक ऑटोमैटिक वॉइस के जरिए 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। बताए गए वेरिफिकेशन कोड को ऐप में एंटर करें। वेरिफिकेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद वॉट्सऐप की जरूरी सेटिंग्स को पूरा करें। आप चाहें तो अपना कोई प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं और अपने बिजनस का नाम भी एंटर कर सकते हैं। सभी प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लैंडलाइन नंबर वाला वॉट्सऐप शुरू हो जाएगा।