नई दिल्ली। ऑटो और आईटी सेक्टर में छाई लिवाली के चलते दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 184 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 39,056 पर जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 44 अंकों की तेजी के साथ 11,703 अंकों के नए स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 39 हजार के स्तर को पार करके बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में दो बार 39 हजार अंकों का स्तर छुआ। लेकिन कारोबार के अंत में यह गिरकर नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 11,700 के पार जाकर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में सुजलॉन में 11.15 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 9.68 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक में 9.28 फीसदी, लेमन ट्री में 8.89 फीसदी और आईआईएफएल में 8.70 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स में 6.57 फीसदी, भारती एयरटेल में 4.14 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.15 फीसदी, गेल में 2.40 फीसदी और टीसीएस में 2.14 फीसदी की तेजी रही।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में Cyient लिमिटेड में 11.18 फीसदी, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में 6.42 फीसदी, आरकॉम में 4.80 फीसदी, एनबीसीसी में 4.28 फीसदी और दीपक फर्टिलाइजर में 3.77 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट में 4.45 फीसदी, बीपीसीएल में 2.91 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.09 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.99 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.92 फीसदी की गिरावट रही।