नई दिल्ली।चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ब्रैंड शाओमी (Xiaomi) हमेशा नए डिवाइस लॉन्च से फैन्स को चौंकाती है। शाओमी ने अपने होम मार्केट में आज अपने दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए। एक इवेंट के दौरान कंपनी ने रेडमी 7 और रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। बता दें कि कंपनी रेडमी नोट 7 प्रो भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
रेडमी 7 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है और इसके फीचर्स बजट सेगमेंट के हिसाब से कहीं बेहतर हैं। 10 हजार रुपये से कम कीमत में यह फोन रियल ड्यूल कैमरा के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर ऑफर कर रहा है। कीमत की बात करें तो इसका शुरुआती प्राइस 6,000 रुपये के करीब है।
इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 699 युआन (करीब 6,000 रुपये) है। इसका 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 799 युआन (करीब 8,000 रुपये) और 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशंस : रेडमी 7 स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। यह Kyro 250 डिजाइन वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा और 12+2MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2GB, 3GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज को लिए इसी क्रम में 16GB, 32GB और 64GB के ऑप्शन मिल रहे हैं। रेडमी 7 कई कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।