आधार-UAN डाटा हुआ मिसमैच, अटके 1 लाख लोगों के पीएफ क्लेम

0
703

नई दिल्ली। देश भर के 1 लाख से ज्यादा लोगों के पीएफ क्लेम अटक गया है। यह सभी लोग केंद्र सरकार की दो योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार योजना और पीएम परिधान रोजगार प्रोत्साहन योजना से जुड़े हुए हैं। इससे इन योजनाओं में जु़ड़े कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस योजना से जुड़े कर्मियों के आधार और यूएएन का वेरिफिकेशन करना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीफओ) के जिम्मे है। ईपीएफओ के अनुसार ऐसे कर्मचारियों को अपने आधार और यूएएन को लिंक करना होगा। 

30 जून तक ठीक की जाए गड़बड़ी

ईपीएफओ ने अपने फील्ड ऑफिसर्स से कहा है कि वो 30 जून तक इन क्लेम में मौजूद सारी गड़बड़ी को ठीक कर लें। करीब 105591 पीएफ मेंबर का डाटा आपस में मेल नहीं खाया है, जिसको ठीक करना है। ईपीएफओ ने कहा है कि अगर डाटा मेल हो जाए तो फिर मेंबर का पैसा रिलीज कर दिया जाए, नहीं तो उसको पैसा रिलीज न करें।