नई दिल्ली। जीएसटी नेटवर्क 25 जून को ऑफलाइन एक्सेल शीट प्रारूप पेश करेगा। इसका उपयोग व्यापारी और कंपनियां जीएसटी पोर्टल पर बिक्री आंकड़ा अपलोड करने में कर सकेंगे। जीएसटी-नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि सभी प्रकार के व्यापार (बिक्री) के लिए जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीएन वेबसाइट पर जुलाई के मध्य तक डाला जाएगा।
जीएसटीएन नई अप्रत्यक्ष टैक्स व्यवस्था के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधार है। जीएसटी कानून के तहत एक महीने में की गई सभी प्रकार की बिक्री या कारोबार के लिए रिटर्न अगले महीने की 10 तारीख तक भरनी है। इसीलिए अगर जीएसटी एक जुलाई से लागू होता है, तो बिक्री आंकड़ा 10 अगस्त तक अपलोड करना है।
कुमार ने कहा, ‘हम 25 जून तक जीएसटीएन पोर्टल पर एक्सेल शीट जारी करेंगे। ….इससे टैक्सपेयर्स को उस प्रारूप के बारे में पता चलेगा जिसमें सूचना देनी है…। एक्सेल शीट में कंपनियों को इनवॉइस संख्या, खरीदार का जीएसटीआईएन, बेचे गए सामान या सेवाएं, वस्तुओं का मूल्य या बिक्री की गई सेवाएं, टैक्स प्रभाव और भुगतान किए गए टैक्स जैसे लेन-देन का ब्योरा देना होगा।
रिटर्न के बारे में कुमार ने कहा कि कंपिनयों को इसे अगस्त में फाइल करना होगा। उन्होंने कहा, ‘सभी फॉर्म तैयार किए जा चुके हैं। हम परिषद के निर्णय के अनुसार उसमें बदलाव को शामिल कर रहे हैं। हम रिटर्न फॉर्म जुलाई के मध्य में उपलब्ध कराएंगे।’