सेल में 19 हजार रुपये तक सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन

0
1010

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर Women’s Day Sale का ऐलान किया है। 7 से 8 मार्च तक चलने वाली इस दो दिन की सेल में स्मार्टफोन समेत कई प्रॉडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। विमिंज़ डे सेल में आप Realme 2 Pro और Nokia 6.1 Plus समेत कई धांसू स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, विमिंज़ डे को खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने कुछ जबरदस्त ऑफर्स भी पेश किए हैं। इन ऑफर्स में एक्सचेंज ऑफर, 99 रुपये से शुरू होने वाले मोबाइल प्रोटेक्शन और बाय बैक गारंटी जैसी कई डील्स शामिल हैं। जानें किस स्मार्टफोन पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट…

Realme 2 Pro
इस सेल में 14,990 रुपये वाला Realme 2 Pro फोन 11,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

Honor 9N
ऑनर 9N का 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 9,999 रुपये में मिलेगा। इसकी ऑरिजनल कीमत 15,999 रुपये है।

Realme C1
रियलमी C1 के 3GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को आप 8,999 रुपये की बजाय 7,499 रुपये में खरीद सकेंगे।

Vivo V9 Pro
सेल के दौरान 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला Vivo V9 Pro फोन 13,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी ऑरिजनल कीमत 17,990 रुपये है।

Nokia 6.1 Plus
नोकिया 6.1 प्लस के 4GB रैम वेरियंट की कीमत 17,600 रुपये है, लेकिन सेल में इसे आप 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Nokia 5.1 Plus
विमिंज़ डे सेल में नोकिया 5.1 प्लस का 3GB रैम वेरियंट 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी ऑरिजनल प्राइस 13,199 रुपये है।

Galaxy S8
सैमसंग गैलेक्सी S8 पर इन दो दिनों के दौरान 19,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। डिस्काउंट के बाद 49,990 रुपये वाले गैलेक्सी S8 की शुरुआती कीमत 30,990 रुपये होगी।

Oppo F9 Pro
ओप्पो F9 प्रो के 6GB रैम वेरियंट को सेल में 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे इसकी कीमत 25,990 रुपये है।