सेंसेक्स 194 अंक उछल कर 36,636 पर बंद, निफ्टी 11050 के के पार

0
934

नई दिल्ली।ऑटो को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स में खरीददारी से शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 194 अंक मजबूत होकर 36,636 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66 अंकों की बढ़त के साथ 1,1053 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट को आईटी, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी 50 की बात करें तो 2.81 फीसदी की मजबूती के साथ भारत पेट्रोलियम टॉप गेनर रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 2.65 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.40 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.19 फीसदी और भारती इन्फ्राटेल में 2.16 की मजबूती दर्ज की गई।

तीन माह में दूसरी बार निफ्टी पहुंचा 11 के पार
एपिक रिसर्च के डॉ. मुस्तफा के मुताबिक निफ्टी तीन माह में दूसरी बार 11 हजार के आंकड़े के पार पहुंचा है। उनके मुताबिक मार्केट आगे भी रफ्तार जारी रख सकती है। इसकी वजह हेवी वेट शेयर ऑटो, फाइनेंशियल, और एनर्जी हैं