Battista इलेक्ट्रिक हाइपर कार, फॉर्म्युला 1 से भी तेज है रफ्तार

0
1116

Mahindra Group के मालिकाना हक वाली इटली की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Pininfarina ने 2019 Geneva Motor Show में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Battista से पर्दा उठाया। यह इलेक्ट्रिक हाइपरकार 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। इस मामले में यह फॉर्म्युला 1 रेस कार से भी ज्यादा तेज है।

आइये आपको इसके बारे में बताते हैं…बैटिस्टा में 120 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस हाइपर कार का मोटर 1,900hp का पावर और 2,300Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह ऑल वील ड्राइव कार है। इसके सभी वील में अलग-अलग मोटर दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक हाइपर कार 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 400 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 480 किलोमीटर तक रफ्तार भरेगी।

कंपनी सिर्फ 150 बैटिस्ट कारें बनाएगी। इन्हें नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडल ईस्ट/एशिया में बराबर-बराबर अलॉट किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इसकी कस्टमर सर्विस दुनिया के बेस्ट लग्जरी कार रिटेल स्पेशलिस्ट के माध्यम से दी जाएगी।यह इलेक्ट्रिक हाइपर कार अगले साल यानी 2020 में लॉन्च की जाएगी।

उस समय यह इटली में डिजाइन की गई और बनाई गई सबसे पावरफुल कार होगी।इसकी कीमत 2.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 16.20 करोड़ रुपये के आसपास होगी।महिंद्रा ग्रुप ने महीनों की बातचीत के बाद साल 2015 के अंत में 50 मिलियन यूरो यानी करीब 4 अरब रुपये में पिनिनफेरिना का अधिग्रहण किया था।