——————–
कोटा। कोटा जंक्शन पर सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के 26 वें एटीएम का शुभारम्भ कोटा रेल मंडल के अपर मंडल प्रबंधक अलोक अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि कोटा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम काफी उपयोगी है।रेलवे के कर्मचारियों के लिए भी सुविधाजनक होगा जो कि बैंक से वेतन प्राप्त करते है।
बॉयोमेट्रिक पहचान के लिए भी इसका उपयोग होगा। कार्यक्रम में पीएनबी के उदयपुर मंडल प्रमुख ऐके थम्मपन ने कहा कि बैंक सेवा प्रदाता है। एटीएम से अब केवल रूपए ही नहीं निकलते अपितु बिजली और पानीके बिल, पेटीएम ,दूसरे बैंक में कैश ट्रांसफर आदि के काम होते है। डिजिटिलाईजेशन में पीएनबी नम्बर एक रहा है।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक अमरदीप सिंह ने कहा कि पीएनबी रेलवे के सहयोगी के रूप में रहा है। इसके अधिकारियों की हमेशा विकासशील सोच रही है। बैंक के सहायक महाप्रबंधक शरद दातार ने बताया कि देश में बैंक की 7000 से अधिक शाखाऐ हैं और 9000 एटीएम हैं जिनमें राजस्थान व पंजाब का विशेष स्थान है। कोटा में 4 से 6 एटीएम और लगाने की योजना है।
x