Samsung ने कम किए गैलेक्सी एस9+ के दाम, जानिए नई कीमत

0
1183

नई दिल्ली। Samsung इस महीने की 20 तारीख को Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले इस इवेंट में सैमसंग अपने तीन डिवाइसेज Galaxy S10 Lite(Galaxy S10e), Galaxy S10 और Galaxy S10+ को लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं सैमसंग इस दौरान अपना 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन भी दुनिया के सामने पेश कर सकती है।

इसी बीच सैमसंग अपने इन डिवाइसेज के लिए मार्केट बेस भी बनाने की तैयारी में लग गई है। इसके लिए कंपनी ने अपने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसी के तहत सैमसंग द्वारा पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए Galaxy S9+ स्मार्टफोन की कीमतों को हाल ही में कम कर दिया गया है।

मुंबई के एक जाने-माने रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस9+ के तीनों वेरियंट की कीमत में कटौती कर दी है। डिस्काउंट के बाद इस फोन का 64जीबी वाला वेरियंट 57,900 रुपये, 128जीबी वाला वेरियंट 61,900 रुपये और 256जीबी वाला वेरियंट 65,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

हालांकि सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर अभी फोन की नई कीमत रिफलेक्ट नहीं हो रही हैं। उम्मीद है कि इसे भी जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा। फीचर्स की अगर बात करें तो यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है और इसमें सैमसंग का Exynos 9810 Soc प्रोसेसर मौजूद है।

फोन में 2960×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का क्वैड एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।