सस्ते हुए Nokia 5.1 Plus और नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन

0
857

नई दिल्ली।HMD Global के Nokia 5.1 Plus और नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदे जा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 9,999 रुपये हो गई है जो पहले 13,199 रुपये थी।

वहीं 17,600 रुपये में आने वाले नोकिया 6.1 प्लस की कीमत को अब घटाकर 14,999 रुपये कर दिया गया है। नोकिया 6.1 प्लस तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और वाइट में उपलब्ध है। नोकिया 5.1 प्लस दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

नोकिया 5.1 प्लस के फीचर व स्पेसिफिकेशन
3जीबी रैम + 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 5.1 प्लस में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.86 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मिलेगा। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 3060 mAh की बैटरी दी गई है।

नोकिया 6.1 प्लस के फीचर व स्पेसिफिकेशन
ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो आउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर चलने आने वाले इस फोन में 4जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3060 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।