बाजार में मायूसी, सेंसेक्स 144.41 अंक टूटा, निफ्टी 10,852 के नीचे

0
1327

मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार में नए सत्र के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक मार्केट के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.21 अंक टूटकर 36,456.22 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.9 अंक की गिरावट के साथ 10,876.75 पर खुला।

9:29 बजे सेंसेक्स के कुल 31 में से 23 शेयर लाल निशान में पहुंच चुके थे जबकि निफ्टी पर 50 में से 39 शेयर टूट चुके थे । 9:41 बजे सेंसेक्स 144.41 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 36,325.02 जबकि निफ्टी 41.35 अंक (0.38%) टूटकर 10,852.30 पर था। ।

इस दौरान सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, उनमें टॉप 10 शेयर्स क्रमशः यस बैंक (3.15%), हीरो मोटो कॉर्प (2.18%), टाटा स्टील (2.11%), आईसीआईसीआई बैंक (1.81%), इंडसइंड बैंक (1.60%), भारती एयरटेल (1.54%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.18%), टाटा मोटर्स (1.18%), पावर ग्रिड (1.10%) और ऐक्सिस बैंक (1.03%) रहे।

उधर, निफ्टी पर बड़ी गिरावट वाले टॉप 10 शेयरों में यस बैंक के शेयर 3.29%, हीरो मोटो कॉर्प के शेयर 2.54%, जी एंटरटेनमेंट के शेयर 2.30%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 2.20%, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.85%, भारती एयरटेल के शेयर 1.72%, हिंडाल्को के शेयर 1.47%, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.43% और गेल के शेयर 1.33% तक टूट गए।

9:35 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में मजबूती देखी गई, उनमें बजाज ऑटो 1.73%, ओएनजीसी 1.72%, रिलायंस 1.18%, एचसीएल टेक 0.86%, वेदांता 0.71%, कोल इंडिया 0.38%, हिंदुस्तान लीवर 0.29%, एचडीएफसी बैंक 0.20%, टीसीएस 0.11% तक चढ़ गए।

वहीं, निफ्टी पर जो शेयर मजबूत हो पाए थे, उनमें टाइटन 4.84%, ओएनजीसी 1.76%, बजाज ऑटो 1.10%, डॉ. रेड्डी 0.99%, एचसीएल टेक 0.91%, रिलायंस 0.89%, वेदांता 0.80%, विप्रो 0.78%, कोल इंडिया 0.29% और एचडीएफसी बैंक 0.25% तक उछल चुके थे।

मार्केट में मायूसी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 9:41 बजे निफ्टी आईटी को छोड़कर निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 144.41 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 36,325.02 जबकि निफ्टी 41.35 अंक (0.38%) टूटकर 10,852.30 पर था।