बिकवाली से सेंसेक्स 336 अंक गिर कर 36,108 पर बंद, निफ्टी भी लुढ़का

0
1075

नई दिल्ली। अंतिम समय में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 336 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 36,108 अंकों पर बंद हुआ।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो बीएसई में मेटल और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई मिडकैप 42 अंकों की गिरावट के साथ 14882 अंकों पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 22 अंकों की गिरावट के साथ 14309 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 91 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 10,831 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 19 शेयर हरे और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 4795 अंकों पर और स्मॉलकौप-50 भी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3066 अंकों पर बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में टाटा स्टील 9.88 फीसदी, इंफो एज 7.66 फीसदी, GRANULES इंडिया लिमिटेड 7.56 फीसदी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड 6.31 फीसदी और सिम्फनी 5.64 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। एनएसई में सनफार्मा 2.73 फीसदी, यस बैंक 2.63 फीसदी, टाटा स्टील 1.43 फीसदी, विप्रो 1.30 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 1.19 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही गिरावट
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 11.13 फीसदी, रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड 5.41 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर्स 5.35 फीसदी, रेपको होम फाइनेंस लिमिटेड 4.80 फीसदी और शंकारा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड 4.22 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।

एनएसई में आईटीसी 4.75 फीसदी, ग्रॉसिम 2.97 फीसदी, इंडियाबुल्स फाइनेंस 2.53 फीसदी, टाइटन 2.30 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।