नई दिल्ली।स्मार्टफोन मेकर सैमसंग इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह उसका फोल्डेबल फोन लाने का ऐलान ही नहीं, अगला फ्लैगशिप फोन Galaxy S10 भी है जो अगले महीने लॉन्च होगा। अब तक यह स्मार्टफोन सामने नहीं आया है, लेकिन इससे जुड़ीं तस्वीरें और लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इस बारे में लेटेस्ट लीक्स Tutto Andriod नाम की वेबसाइट पर आए हैं।
वेबसाइट ने न सिर्फ स्मार्टफोन के वेरियंट्स की तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं दावा किया है कि यह एक सेग्मेंट में ‘दुनिया का पहला’ स्मार्टफोन हो सकता है। सैमसंग की एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स का प्राइस बताते हुए वेबसाइट ने दावा किया है कि इस सीरीज के सबसे पावरफुल डिवाइस में 6GB, 8GB या फिर OnePlus की तरह 10GB नहीं, बल्कि जबरदस्त 12GB की रैम होगी।
वहीं इस डिवाइस में 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है। अगर वेबसाइट का दावा सच निकला तो कोई शक नहीं कि सैमसंग किसी मास प्रोड्यूस्ड डिवाइस में ऑनबोर्ड 12GB रैम देने वाला दुनिया का पहला ब्रांड होगा। फिलहाल यह ताज OnePlus के पास है जो अपने OnePlus 6T McLaren Edition में 10GB रैम दे रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 के बारे में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है।
फोन में होगा अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
स्मार्टफोन्स के दो और की-स्पेसीफिकेशन्स इसका पंच-होल डिस्प्ले और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो बाकी स्मार्टफोन्स में यूज होने वाले ऑप्टिकल सेंसर से ज्यादा एक्युरेट होगा। प्राइसेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10ई (या गैलेक्सी एस10 लाइट) का केवल एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट आएगा, जिसकी कीमत लगभग 779 यूरो या 63 हजार रुपये होगी।
कीमत :वहीं रेग्युलर सैमसंग गैलेक्सी एस10 के दो वर्जन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले होंगे, जिनकी संभावित कीमत क्रमश: 929 यूरो या 75 हजार रुपये और 1179 यूरो या 95 हजार रुपये होगी। इस सीरीज के सबसे पावरफुल डिवाइस गैलेक्सी एस10 प्लस के तीन वर्जन आ सकते हैं और उनकी कीमत इस तरह होगी:
- 6GB RAM + 128GB : कीमत 1049 या 85,000 रुपये
- 8GB RAM + 512GB : कीमत 1299 या 1,05,000 रुपये
- 12GB RAM + 1TB : कीमत 1599 यूरो या 1,29,000 रुपये