नई दिल्ली। लैंबॉर्गिनी अवेंताडोर SVJ लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हो गई। ग्लोबल मार्केट में यह सुपर स्पोर्ट्स कार साल 2018 में ही आ गई थी। देश की पहली लैंबॉर्गिनी अवेंताडोर एसवीजे की डिलिवरी बेंगलुरु निवासी खरीदार को की गई है। इस शानदार कार की मात्र 600 यूनिट का प्रॉडक्शन किया जाएगा।
लैंबॉर्गिनी अवेंताडोर एसवीजे का डिजाइन इसके एस और एसवी वर्जन से भी शानदार है। इस स्पोर्ट्स कार के बॉनेट पर अतिरिक्त वेंट्स, बड़े साइड स्कर्ट्स और नया ड्यूल पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 4,843mm, चौड़ाई 2,273mm और ऊंचाई 1,136mm है। कार का वील बेस 2,700mm है। बिना फ्यूल के इस स्पोर्ट्स कार का वजन 1,525 किलोग्राम है।
इंजन :लैंबॉर्गिनी अवेंताडोर एसवीजे में 6.5-लीटर V12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 770 bhp का पावर और 720 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। अवेंताडोर एसवी की तुलना में इसमें 20 bhp ज्यादा पावर है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है।
स्पीड :कंपनी का दावा है कि यह स्पोर्ट्स कार मात्र 2.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, 8.6 सेकंड्स में इसकी स्पीड 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। खास बात यह है कि 100 किलोमीटर की स्पीड में होने पर यह कार 98.5 फीट के अंदर पूरी तरह रुक जाती है।