नई दिल्ली। दिनभर लाल निशान में कारोबार करने के बाद अंतिम समय में हुई लिवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 12.53 अंकों की गिरावट के साथ 36386 अंकों पर बंद रहने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में दिनभर के कारोबार 36224 निम्नतम स्तर रहा, जबकि 36438 उच्चतम स्तर रहा।
बीएसई में एनर्जी, आईटी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप 118 अंकों की गिरावट के साथ 15023 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप 106 अंकों के साथ 14,504 अंकों पर बंद हुआ।
ये रहा निफ्टी का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पावर सेक्टर में लिवाली के बल पर 10900 अंकों के स्तर को बरकरार रखने में कामयाब रहा। 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद 2 अंकों की बढ़त के साथ 10,907 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 16 शेयर हरे और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप-50 में .46 फीसदी की गिरावट रही और यह 4853 अंकों पर बंद हुआ। स्मॉलकैप-50 में 1.16 फीसदी की गिरावट रही और और यह 3117 अंकों पर बंद हुआ।
ये रहे गेनर
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में केआरबीएल, वक्रांगी, रिलायंस, एफएलएफएल और सेरा सेनिट्रीवेयर टॉप गेनर वाले शेयर रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में ओएनजीसी, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीस और वेदांता लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर रहे।
ये रहे लूजर
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिंडे इंडिया, स्पार्क, सन फार्मा, सन टीवी और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक टॉप लूजर वाले शेयर रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सन फार्मा, गेल, भारती एयरटेल, यस बैंक और अल्ट्रा सीमेंट कंपनी के शेयर टॉप लूजर रहे।