मिनटों में बिक गया Redmi Note 7, चार लाख फोन का था रिजर्वेशन

0
697

नई दिल्ली।चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल में रेडमी के तहत नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 लॉन्च किया था। 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा Redmi Note 7 का खास फीचर है। 18 जनवरी को Redmi Note 7 की दूसरी फ्लैश सेल थी और यह फोन कुछ ही मिनटों के भीतर बिक गया। इससे पहले, 15 जनवरी को हुई पहली फ्लैश सेल में इस स्मार्टफोन की 100,000 यूनिट्स सिर्फ 8 मिनट 36 सेकंड में बिक गईं थीं।

शाओमी ने पहले ही कह रखा है कि वह जनवरी के आखिर तक 10 लाख Redmi Note 7 स्मार्टफोन बेचना चाहती है। Redmi Note 7 की दूसरी सेल में कितने मोबाइल बिके हैं, उसकी संख्या अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, दूसरी फ्लैश सेल शुरू होने के कई घंटे पहले Jingdong (Jd.com) पर Redmi Note 7 के लिए रिजर्वेशंस 400,000 यूनिट्स पहुंच गए थे।

Redmi Note 7 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
Redmi Note 7 तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 10,500 रुपये)। फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 12,600 रुपये) है। जबकि इसके 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 14,700 रुपये) है।

256GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
अगर फीचर की बात करें तो Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ LTPS डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है।

माइक्रोSD कार्ड सपॉर्ट से इस फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में AI सपॉर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।