WhatsApp ने फेसबुक को पछाड़ा, ये हैं भारत के टॉप 10 ऐप्स

0
863

नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। इसके बाद फेसबुक, शेयरइट, फेसबुक मेसेंजर और ट्रूकॉलर ऐप्स का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐनालिटिक्स फर्म App Annie के सर्वे से यह जानकारी सामने आई। WhatsApp पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही।

इसके बाद एक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा फेसबुक पर रही। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इन्हीं दोनों ऐप्स पर रहे। रिसर्च में सामने आया है कि WhatsApp पर एंड्रॉयड और iOS ऐक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। इसके बाद दूसरे नंबर पर फेसबुक और तीसरे नंबर पर शेयरइट रहा। इस रिसर्च में टॉप 10 ऐप्स के अलावा शीर्ष 10 कंपनियां और टॉप 10 गेम्स की लिस्ट भी जारी की गई।

भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 ऐप्स
फेसबुक अधिकृत WhatsApp ने फेसबुक को ऐक्टिव यूजर्स के मामले में पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर WhatsApp इसके बाद फेसबुक, शेयरइट, फेसबुक मेसेंजर, ट्रूकॉलर, एमएक्स प्लेयर, यूसी ब्राउजर, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन और पेटीएम रहे। वहीं अगर पेड ऐप्स की बात करें तो इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स पहले पायदान पर रहा। इसके बाद टिंडर, गूगल ड्राइव, हॉट स्टार रहे। शीर्ष 10 में लिंक्डइन भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।