भवानी मंडी में दो व्यापारियों के यहां 3 करोड़ की अघोषित आय उजागर

0
1497

कोटा। आयकर विभाग कोटा की टीम ने भवानीमंडी के दो व्यापारियों के यहां आयकर सर्वे कर 3 करोड़ की अघोषित आय उजागर की है। यहां पिछले दो दिन से आयकर सर्वे चल रहा था। इनकम टैक्स की टीम ने यहां के एक कपड़ा व्यापारी और सबमर्सिबल पंप सेट बेचने वाले व्यापारी के यहां सर्वे बुधवार को शरू किया था, जो गुरुवार रात को पूरा हुआ।

प्रधान आयकर आयुक्त एसएस गौतम ने बताया कि दोनों व्यापारियों के खिलाफआय छिपाने की शिकायत मिली थी, इस पर टीम ने सभी रिकॉर्ड खंगाला। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों व्यापारियों ने गोल्ड एवं प्रॉपर्टी में भी निवेश किया हुआ है। आयकर रिटर्न में भी वास्तविक आय से कम दिखाना पाया गया गया है।