नई दिल्ली । आधार भारत के नागरिकों के लिए समय के साथ-साथ पहचान के लिए जरुरी होता जा रहा है। धीरे-धीरे सरकार आधार को पहचान के साथ-साथ अन्य कामों के लिए भी जरुरी बनती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार अब आधार को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक को अनिवार्य करने वाली है।
आधार को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक करवाने के पीछे सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है की एक व्यक्ति के पास एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस ना हो। Aadhar से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक करने पर उस व्यक्ति की सभी निजी जानकारी भी लिंक होगी। इससे फेक या एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस रखने की सम्भावना भी कम होगी।
हालांकि, ड्राइविंग लाइसेंस रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा इशू किये जाते हैं तो इसे लिंक करने की प्रक्रिया हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, इसके मुख्य स्टेप्स एक जैसे ही रहेंगे। Aadhar को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने से पहले अपने Aadhar और ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स अपने पास तैयार रखें।
Aadhar को ड्राइविंग लाइसेंस से ऐसे करें लिंक :
- स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर लिंक आधार के विकल्प पर जाएं
- ड्राप डाउन मेन्यू से ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प का चयन करें अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को एंटर करें और गेट डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को वेरीफाई करें
- अब अपने 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें
- आधार के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर को एंटर करें
- सब्मिट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा
- प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP एंटर करें
नोट: ध्यान रखें, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने से पहले अपनी सभी निजी जानकारी को चेक कर लें।
–