WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए पेश हुआ Dictation फीचर

0
1154

नई दिल्ली। WhatsApp पर अब आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर mic फीचर पेश कर दिया है जो यूजर्स को मैसेज डिक्टेट कर भेजने की अनुमति देती है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स को मैसेज को लिखने या टाइप करने की कोई जरुरत नहीं है।

वो सिर्फ मैसेज को डिक्टेट कर सेंड बटन पर प्रेस कर दें। इससे मैसेज आपके कॉन्टैक्ट के पास डिलीवर हो जाएगा। इस नए फीचर का नाम WhatsApp Dictation feature है। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS के लिए उपलब्ध कराया गया है।

जानें कैसे करें WhatsApp Dictation feature का इस्तेमाल:
वैसे तो डिक्टेशन फीचर Google Assistant और Siri जैसे स्मार्ट वॉयस अस्सिटेंट में पहले से मौजूद है। अब इस फीचर को WhatsApp में इन-बिल्ट कर दिया गया है और इसके जरिए यूजर्स कीबोर्ड पर दिए गए नए mic आइकन के जरिए मैसेज को डिक्टेट कर भेज सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें। इसके बाद आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट विंडो पर जाएं।
  2. मैसेज भेजने के लिए टाइप बॉक्स पर टैप करें। कीबोर्ड पर आपको एक mic आइकन दिखेगा। इस पर टैप कर दें।
  3. यहां आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो बोल दें, वो ऑटोमैटिकली टाइप हो जाएगा।
  4. आपको बता दें कि एंड्रॉइड यूजर्स को यह mic बटन कीबोर्ड में ऊपर की तरफ मिलेगा। वहीं, iOS यूजर्स को नीचे की तरफ।
  5. मैसेज टाइप होने के बाद आप सेंड बटन पर क्लिक कर दें। मैसेज आपके कॉन्टैक्ट के पास पहुंच जाएगा।