कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर 26 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से संबंधित मांगों को लेकर मंगलवार को बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने अपनी शाखाओं में बेज लगा कर काम किया।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक एवं विजया बैंक के विलय के सरकार द्वारा प्रयासों का विरोध तथा कॉर्पोरेट ऋण चूक कर्ताओं के खराब ऋणों की वसूली के लिए त्वरित कार्यवाही करना आदि मांगें शामिल हैं।