एंड्रायड फोन्स के लिए Google ने SMS ऐप में दिया नया फीचर

0
782

इस बार गूगल ने अपने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले स्मार्टफोन्स में मैसेज ऐप को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद अब यूजर अपने कैलेंडर इवेंट्स SMS के माध्यम से भेज सकेंगे।हालांकि, आप इसे ऐप से नहीं भेज पाएंगे, इसके लिए आपको कैलेंडर फाइल ‘.ics’ को फाइल मैनेजर में लोकेट करना होगा। इसके बाद आपके पास कैलेंडर फाइल पर शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

जब आप शेयरिंग मैन्यू में जाएंगे तो आपको यह ऑप्शन पॉप-अप करेगा। कैलेंडर फाइल ‘.ics’ को आप MMS के जरिए किसी भी फ्रेंड को भेज सकते हैं। कैलेंडर फाइल में सेव किए गए इवेंट का इस्तेमाल मूख्य तौर पर अपॉइंटमेंट के लिए किया जाता है। इस स्थिति में गूगल का यह फीचर काम करता है। इस फीचर को आपको गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा।