IndiGo: सिर्फ 899 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका

0
917

नई दिल्ली । यदि आप कम खर्च में हवाई सफर का लुत्‍फ उठाने के इंतजार में हैं तो इंडिगो का यह दिवाली ऑफर आपके लिए है। भारत की सबसे सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो ने घरेलू उड़ान के लिए मात्र 899 रुपए टिकट देने का ऑफर लाई है। जबकि अंतराष्ट्रीय उड़ान के लिए मिलने वाली टिकट का किराया 3999 रुपए से शुरू होगा।

इंडिगो का यह ऑफर 24 अक्टूबर 2018 से 26 अक्टूबर 2018 तक की बुकिंग के लिए है। इस दौरान बुक की गई टिकट से 8 नवंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक यात्रा की जा सकती है। कंपनी ने बताया कि इन ये ऑफर टिकट किसी भी माध्यम से बुकिंग कराए जा सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस दिवाली ऑफर के तहत बुक होने वाली सीटों की संख्या कितनी रहेगी।

इस ऑफर के तह सीमित सीटों की बुकिंग में छूट मिलेगी जो कि दो दिन के बुकिंग ऑफर पीरियड के लिए ही मान्य होगा। इंडिगो पर टिकट बुक कराने वाले यूजर्स को यह डिस्काउंट ऑफर की सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। इसलिए बुकिंग और ऑफर संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार इंडिगो की वेबसाइट जरूर विजिट करें।