परवन ग्रैविटी बांध : हाड़ौती के 820 गांवों को मिलेगा पीने का पानी

    0
    2092
    परवन नदी जहाँ बनेगा डैम

    एचसीसी को राजस्थान में 673 करोड़ रुपए की बांध परियोजना का ठेका मिला

    मुंबई। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी)  को अपनी संयुक्त उद्यम भागीदार एचएसईपीएल के साथ राजस्थान सरकार से परवन ग्रैविटी बांध के निर्माण का 672.99 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके निर्माण से झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 820 गांवों  की पेयजल की मांग को भी पूरा करेगी।

    इंजीनियरिंग कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘एचसीसी इस संयुक्त उद्यम में प्रमुख भागीदार है। कंपनी को राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग परवान ग्रैविटी बांध के निर्माण का ईपीसी के आधार पर 672.99 करोड़ रपये का अनुबंध मिला है।’’ इस संयुक्त उद्यम में एचसीसी का हिस्सा 90 प्रतिशत या 605.70 करोड़ रपये है।

    एचसीसी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी-ईएंडसी अरुण करमबेल्कर ने कहा कि इस परियोजना से न केवल 313 गांवों की 1,31,400 हेक्टेयर जमीन के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी बल्कि यह झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 820 गांवों  की पेयजल की मांग को भी पूरा करेगी।