मुंबई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की कमजोरी के साथ 30,365 के स्तर पर और निफ्टी 52 अंक की कमजोरी के साथ 9386 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 1.67 फीसद और स्मॉलकैप 2.58 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।फार्मा शेयर्स में बिकवालीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.39 फीसद) और आईटी (0.05 फीसद) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है।
सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा (3.12 फीसद) सेक्टर में हुई है। बैंक (0.31 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.41 फीसद), एफएमसीजी (0.90 फीसद), मेटल (0.42 फीसद) और रियल्टी (2,74 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।बजाज ऑटो टॉप लूजरदिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 18 हरे निशान में और 33 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सबसे ज्यादा तेजी मारुति, एमएंडएम, आईशर मोटर्स, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, ऑरोफार्मा, सिप्ला, सनफार्मा और बजाज ऑटो के शेयर्स में हुई है। वहीं, अमेरिकी बाजार के सूचकांक डाओ जोंस और एसएंडपी500 में आधे फीसद की बढ़त और नैस्डैक 0.82 फीसद की तेजी के साथ 6133 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।