नई दिल्ली। एक बार फिर वॉट्सऐप अकाउंट के हैक होने का खतरा मडराने लगा है। ऐसा तब हो रहा है जब यूजर किसी इनकमिंग विडियो कॉल को रिसीव कर रहे हैं। तकनीकी वेबसाइट ZDnet ने इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सऐप में एक बग दिखाई दिया है। जो हैकर्स को यूजर्स के अकाउंट का ऐक्सेस दे रहा है। इसलिए अगर आप भी वॉट्सऐप से विडियो कॉल करते हैं तो सावधान रहें। क्योंकि तभी अकाउंट के हैक होने का खतरा सबसे ज्यादा है।
यह बग एंड्राएड और ऐपल दोनों वॉट्सऐप अप्लीकेशन्स में यूजर्स को प्रभावित कर रहा है। यह बग सबसे पहले अगस्त में देखा गया था। जिसके बाद वॉट्सऐप की ओनर कंपनी फेसबुक ने इस ठीक भी किया। हालांकि फेसबुक की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में फेसबुक को सुरक्षा खामियों को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। हाल ही में कंपनी एक बार फिर चर्चा में आई जब 5 करोड़ अकाउंट के हैक होने की खबर समने आई थी।