IPO: इरकॉन शेयर प्राइस 470 रुपये से शुरू

0
1009

नई दिल्ली। रेलवे इंजिनियरिंग और कंस्ट्रक्शन फर्म इरकॉन इंटरनैशनल सोमवार से अपने शेयर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए ऑफर कर रही है। कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 470 से 475 रुपये का प्राइस बैंड रखा है।

इरकॉन के आईपीओ के तहत शेयर बिक्री 19 सितंबर को बंद होगी। वहीं गार्डन रीच का आईपीओ 24 सितंबर को खुलकर 26 सितंबर को बंद होगा। दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

सरकार इन सार्वजनिक उपक्रमों के मूल्य दोहन के जरिये इनमें जवाबदेही बेहतर करना चाहती है। इस वजह से इन कंपनियों के आईपीओ लाए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य 2018-19 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की शेयर बिक्री से 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

इस साल जून में रेलवे की सलाहकार कपंनी राइट्स का आईपीओ काफी सफल रहा था। इरकॉन के आईपीओ के तहत 99,05,157 इक्विटी शेयरों या सरकार की दस प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की जाएगी। इसके लिए मूल्य दायरा 470 से 475 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 470 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। गार्डन रीच के मूल्य दायरा 115 से 118 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 345 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।