सेंसेक्स का दोहरा शतक, निफ्टी 11450 के पार

0
701

मुंबई। सप्ताह के आखिरी सत्र में शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बंपर बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 324.04 अंक चढ़कर 37898.60 पर खुला जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 52.01 अंक की तेजी के साथ 11,437.15 पर कारोबार की शुरुआत हुई।

9:25 बजे सेंसेक्स के 26 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि सिर्फ 5 शेयरों में बिकवाली का दौर देखा गया। वहीं, निफ्टी पर 39 शेयर मजबूत हो गए जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखी गई।

इस दौरान बीएसई पर एचडीआईएल 7.15%, टाटा स्टील 5.46%, क्वालिटी 4.98%, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना 3.67% और मनपसंद 3.55% मजबूत हो गए जबकि निफ्टी50 पर जिन शेयरों के भाव सबसे ज्यादा चढ़े, उनमें वेदांता 2.25%, ग्रासिम 2.24%, हिंडाल्को 1.85%, आईटीसी 1.82% जबकि टाटा स्टील 1.77% तक मजबूत हो गए।

सेंसेक्स में टूटनेवाले शेयरों में वीएसटी इंडस्ट्रीज 1.60%, ऑरियंट सीमेंट 1.43%, रिलायंस निप्पन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट 1.21%, माइंडट्री 1.16% और भारती एयरटेल में 1.05% की गिरावट आई जबकि टेक महिंद्रा 1.03%, भारती एयरटेल 0.89%, गेल 0.43%, विप्रो 0.30% और बजाज ऑटो 0.28% तक टूट गए।

9:37 बजे निफ्टी आईटी में 0.16% की गिरावट देखी गई जबकि निफ्टी के शेष सभी सूचकांक हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 277.94 अंक यानी 0.74 की तेजी के साथ साथ 37,941.50 जबकि निफ्टी 72.15 अंक यानी 0.63% मजबूत होकर 11,457.20 पर था।