अग्रवाल डेयरडेविल्स ने जीता APL-5 का खिताब, रॉयल चैलेंज रही उपविजेता

0
7

महिलाओं ने भी दिखाया प्रतियोगिताओं में दम, खूब की जोर आजमाइश

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा की ओर से आयोजित एपीएल के पांचवे संस्करण का आयोजन रविवार को शिवपुरा स्थित आरएसी ग्राउंड पर किया गया।

महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आईपीएस प्रवीण जैन द्वारा किया गया। फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर और डेयर डेविल्स के मध्य खेला गया। जिसमें डॉ. संजय गुप्ता की टीम अग्रवाल डेयरडेविल्स विजेता रही। वहीं मनीष गुप्ता की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स उपविजेता घोषित की गई।

महिलाओं की प्रतियोगता में भी खूब जोर आजमाइश देखी गई। नींबू चम्मच दौड़ में विजेता सोनिया मित्तल और उपविजेता भावना अग्रवाल रही। शतरंज प्रतियोगिता में विजेता आरव अग्रवाल और उपविजेता आयु बिंदल रहे।कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में विजेता मधु गुप्ता प्रथम और कमला अग्रवाल द्वितीय रही।

एपीएल का पहला मैच अग्रवाल रॉयल चैलेंजर और अग्रवाल सुपुर किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमें पहले रॉयल चैलेंजर ने खेलते हुए 14 ओवर में 118 रन बनाए। सुपर किंग ने 118 का पीछा करते हुए 14 ओवर में केबल 104 रन ही बना पाए। इस प्रकार पहला मैच रॉयल चेंजर्स ने 14 रन से जीता।

एपीएल का दूसरा मैच अग्रवाल डेयर डेविल्स और अग्रवाल सनराइजर्स के बीच खेला गया। जिसमें अग्रवाल डेयरडेविल्स के 142 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स 110 रन ही बना सकी। इस प्रकार अग्रवाल डेयर डेविल्स विजेता रही।

टीम विजेता के कप्तान डॉ. संजय गुप्ता ने टीम के साथ सम्मानित मुख्य अतिथि संदीप चांदीवाले, राजेंद्र अग्रवाल, महेंद्र गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल किरवाड़ा, पूनम गोयल, ललित ऐरन, सुरेश गर्ग, अनिल अग्रवाल चुनेवाले, सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा दी गई। महिला प्रतियोगिता शालू मित्तल, रीना मित्तल संगीता गर्ग, नेहा छामुनिया, राजेश्वरी गुप्ता, पदमा मित्तल, शिखा गुप्ता ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल , सुरेन्द्र किरवाड़ा, सुरेश गर्ग, राहुल गुप्ता, आशीष गोयल, रोहित गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश जैन, अरविंद गोयल, राजेंद्र जवाहर नगर, रामबिलास जैन, राधेश्याम मंगल, जगदीश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरेश गोयल, राजेश गुप्ता, नवीन मित्तल, विकास मित्तल, मनीष गोयल, कमल सिंहल, उमेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, बजरंगलाल , प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, रमेश गुप्ता हाड़ौती कमल अग्रवाल विष्णु बंसल, राकेश बंसल सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।