APL Match: अग्रवाल टाइगर बनी चैंपियन, अग्रवाल लॉयन उपविजेता रही

0
7

कोटा। APL Cricket Match: श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी और अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को जेके पेवेलियन स्टेडियम पर संपन्न हुई।

संयोजक संजय गोयल, विनीत अग्रवाल, मयंक मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में अग्रवाल टाइगर विजेता व अग्रवाल लॉयन उपविजेता रहे। चार टीमों के बीच हुए मैचों में सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए। दर्शकों की भीड़ के बीच अग्रवाल टाइगर व अग्रवाल लायन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टाइगर ने रोमांचक जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी।

सोसायटी के संरक्षक डॉ. आरके राजवंशी व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। अतिथि विधायक सन्दीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला थे।

इस दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएं सामने आती हैं। इसके बाद सभी खीलाडीयो से परिचय कराया गया।

पहला मैच विकास मंगल की कप्तानी में अग्रवाल टाइगर और नीलकमल अग्रवाल की कप्तानी में अग्रवाल वारियर्स के बीच हुआ। जिसमें अग्रवाल टाइगर विजय हुई। जबकि दूसरा मैच ब्रह्मानन्द गर्ग की कप्तानी में अग्रवाल लॉयन तथा सुमीत जैन की कप्तानी में अग्रवाल रॉयल के बीच खेला गया। इसमें अग्रवाल लॉयन विजय हुई।

जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुना वाले ने बताया कि फाइनल मैच अग्रवाल लॉयन एवम अग्रवाल टाइगर के बीच हुआ। जिसका टॉस वेल्फेयर सोसायटी संरक्षक सुनील जैन ने कराया। समापन के मुख्य अतिथि कोटा नगर निगम दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, आरएएस सुनील गर्ग, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिन्दल, सम्मेलन के जिला अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, आरएएस अपूर्वा अग्रवाल थे।

विवेक राजवंशी ने कहा कि इन खेलों से युवाओं में एकता व एक दूसरे से पहचानने का मौका मिलता है। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुनावाले व महामंत्री हनुमान गुप्ता, सुनील नीमोदीया, लोकेश जैन ने बताया कि इन मैचों में मेन आफ दी सीरीज राहुल अग्रवाल, मेन आफ द मैच प्रथम मैच गोरेश अग्रवाल, द्वितीय मैच राहुल अग्रवाल, फाइनल मैच सिद्धार्थ अग्रवाल, बेस्ट बोलर्स अंशुल, बेस्ट बेस्टसमेन गोरेश अग्रवाल थे। इन सभी विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुमीत जैन, महिला अध्यक्ष शमा गुप्ता, वेलफेयर सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल, महिला अध्यक्ष रूचि अग्रवाल, महामंत्री अनिता मित्तल, राघव अग्रवाल, महेंद्र गर्ग, जयंत अग्रवाल, हुकुम मंगल, राकेश मित्तल, स्वाति गर्ग, धीरज गोयल उपस्थित थे।

अग्रवाल महिला मंडल की भूले बिसरे खेल प्रतियोगिता

श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी व अखिल भारतीय युवा सम्मेलन महिला मंडल की ओर से नयापुरा जेके पेवेलियन स्टेडियम में बचपन की यादों से जुड़े अनेक खेलों का आयोजन किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष रुची अग्रवाल व महामंत्री अनिता मित्तल ने बताया कि महिला सदस्यों ने बैडमिंटन, चम्मच दौड़, सतोलिया, गिल्ली डंडा, क्रिकेट आदि खेल के खेले। कार्यक्रम में सभी खेलों की अलग-अलग टीम बनाई गई थी।

इस अवसर पर आरएएस अपूर्वा अग्रवाल अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बैडमिंटन में सीमा अग्रवाल व ज्योति अग्रवाल ने प्रथम तथा रेखा अग्रवाल व शिल्पा अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सतोलिया में वर्षा गुप्ता की टीम, निष्ठा टीम, मनीषा टीम, गिल्ली डंडा में आरती गुप्ता, चम्मच दौड़ में प्रियंका मंगल, सोना अग्रवाल, निरूपा अग्रवाल विजेता रहे।

छोटे बच्चो में प्राणिक, प्रियांशु तथा बड़े बच्चो में लवयम, मीनाक्षी, मान्य विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर हेमलता अग्रवाल, सुनीता गर्ग, मीना अग्रवाल, लीना गोयल, मीना जैन, कोमल अग्रवाल, मैना जैन, दीप्ति बंसल, मनीषा जैन उपस्थित थे।