उद्योगों ने 19 आईपीओ से जुटाए 26,000 करोड़

0
721

नई दिल्ली। देश के उद्योग जगत ने इस साल जनवरी से जून की पहली छमाही के दौरान पूंजी बाजार में 19 IPO के जरिए 380 करोड़ डॉलर (करीब 26,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। ग्रांट थॉर्नटन के मुताबिक आईपीओ के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ रही हैं।

आईपीओ में निवेश को लेकर माहौल बेहतर हुआ है। अनेक कंपनियां पूंजी बाजार में आईपीओ लेकर पूंजी जुटाने पर ध्यान दे रही हैं। इस कैलेंडर वर्ष में विभिन्न कंपनियां 19 आईपीओ लेकर पूंजी बाजार में उतरीं जिसके जरिए 380 करोड़ डॉलर जुटाए गए।

एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले इन IPO का मूल्य आकार तीन गुणा से अधिक बढ़ गया। आलोच्य अवधि में सबसे बड़ा आईपीओ बंधन बैंक का आया। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने पूंजी बाजार से 69.90 करोड़ डालर जुटाए। इसके बाद हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का 66.10 करोड़ डॉलर और ICICI सिक्यॉरिटीज का 61.80 करोड़ डॉलर का आईपीओ पूंजी बाजार में उतरा।

वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज्यादा IPO विनिर्माण क्षेत्र से आए। इस क्षेत्र में सात कंपनियों ने 60 करोड़ डालर जुटाए। इसके बाद बैंकिंग क्षेत्र का स्थान रहा जिसमें 160 करोड़ डॉलर की पूंजी बाजार से जुटाई। रिपोर्ट के अनुसार छह माह की अवधि में 25 भारतीय कंपनियों ने संस्थागत निवेशकों को IPO जारी कर 200 करोड़ डॉलर जुटाए।

हालांकि इस वर्ग में यह जनवरी-जून 2017 के मुकाबले 23 प्रतिशत कम रहा है। विभिन्न क्षेत्र की यदि बात की जाए तो बैंकिंग और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों ने इस दौरान कुल मिलाकर 60 प्रतिशत पूंजी जुटाई।