नई दिल्ली । देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी का अनुमान के बेहतर प्रदर्शन रहा है। जून तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 3610 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 12 फीसद बढ़कर 19,128 करोड़ रुपये रहा है।
इंफोसिस भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने एक पर एक शेयर का भी ऐलान किया है। इस हफ्ते भारत की सबसे बड़ी आईट कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अनुमान से बेहतर नतीजें पेश किये हैं। माना जा रहा है कि इन्फोसिस का प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है।
वित्त वर्ष 2019 में कॉन्स्टेंट कंरसी गाइडेंस 6 फीसद से 8 फीसद पर बरकरार रखा गया है। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 22 से 24 फीसद पर स्थिर रखा है।मिशेल गिब्स को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के तौर पर तीन वर्षों के लिए नियुक्त कर दिया गया है।
कैसा रहा बीएसई पर प्रदर्शन
तिमाही नतीजों से पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इन्फोसिस लिमिटेड का शेयर 1.12 फीसद चढ़कर 1309.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसका दिन का उच्चतम 1331.35 और निम्नतम 1300.15 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 1358 का स्तर और निम्नतम 861.50 का स्तर रहा है। इक्विटी वॉल्यूम के आधार पर बीएसई पर 11.06 लाख और एनएसई पर करीब 97 लाख शेयर्स में कारोबार हुआ है।