सेंसेक्स शुरुआत में फिसला, बाद में मजबूत, निफ्टी 10700 के करीब

0
751

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया था। लेकिन बाद में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है। सेंसेक्स 20 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं निफ्टी 10,700 के करीब पहुंच गया है। बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी लौटने से बाजार में सुधार आया है।

वहीं हैवीवेट एलएंडटी, मारुति, एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी, ओएनजीसी में कमजोरी से दबाव बना हुआ है। इससे पहले, सेंसेक्स जहां 48 अंक की मजबूती के साथ 35,213 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी सपाट 10,689 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, बैंक ऑफ इंडिया, एनएलसी इंडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अजंता फार्मा, एसजेवीएन, यूनियन बैंक, वॉकहार्ट फार्मा, कैनरा बैंक, एमएंडएम फाइनेंस 5 से 1.47 फीसदी तक गिरे। हालांकि आरकॉम, आईजीएल, अडानी पावर, हडको, बजाज होल्डिंग, सेंट्रल बैंक, इंडियन होटल, चोलामंडलम फाइनेंस, पेट्रोनेट, हैवेल्स 0.87 से 2.94 फीसदी तक बढ़े।

NSE पर सिर्फ IT इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.63 फीसदी की तेजी दिख रही है। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में उछाल आया है। बैंक निफ्टी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 26,459.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एफएमसीजी इंडेक्स 0.51%, मीडिया इंडेक्स 0.81%, मेटल इंडेक्स 0.15%, फार्मा इंडेक्स 0.91%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.32% औऱ रियल्टी इंडेक्स 0.40% गिरा है। हालांकि क्रूड प्राइस में गिरावट से बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एलएंडटी, टीसीएस, मारुति, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एमएंडएम, कोल इंडिया और इंफोसिस 0.28 से 3.23 फीसदी तक बढ़े। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएऩजीसी 1.67-0.28 फीसदी तक गिरे।