आईटीसी को 2933 करोड़ का मुनाफा, सिगरेट से 4936 करोड़ की आय

0
898

नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 2933 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में आईटीसी को 2669 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी को सिगरेट से 4936 करोड़ रुपए की आय हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2018 के लिए कंपनी ने 5.15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

नेट सेल्स घटकर 10706 करोड़
चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर आईटीसी की नेट सेल्स घट गई है। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 10706 करोड़ रुपए रही है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में आईटीसी की नेट सेल्स 14883 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, कंपनी की कुल आय 15410 करोड़ रुपए से घटकर 11329 करोड़ रुपए हो गई है।

सिगरेट व अन्य सेग्मेंट से आय
एफएमसीजी सेग्मेंट से नेट सेल्स 7988 करोड़ रुपए रहा है। जिसमें से सिगरेट आय 4936.45 करोड़ रुपए और अन्य एफएमसीजी आय 3051 करोड़ रुपए रही। वहीं, होटल कारोबार से आय 408 करोड़ रुपए, एग्री बिजनेस से आय 1808 करोड़ रुपए, पेपर बोर्ड, पेपर एंड पैकेजिंग से आय 1300.81 करोड़ रुपए रही है।