नई दिल्ली । बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने कैपिटल मार्केट से उन 28 कंपनियों को बैन कर दिया है जो बल्क में अनाधिकृत एसएमएस (मैसेज) भेजा करती थी जिसमें निवेशकों को गुमराह कर खरीद की सिफारिश की जाती थी ताकि कल्पा कमर्शियल के शेयर्स में ट्रेडिंग वाल्यूम में तेजी लाई जा सके।
यह आदेश ऐसे समय में सामने आया है जब सेबी को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं जिसमें कहा गया है कि कुछ अज्ञात संस्थाएं गारंटीकृत रिटर्न एसएमएस भेज रही हैं, इस प्रकार अनधिकृत एसएमएस के जरिए निवेशकों को गुमराह किया जा रहा है।
इसके बाद, सेबी ने 10 से 18 अक्टूबर 2017 के दौरान कल्पा कमर्शियल लिमिटेड (केसीएल) के शेयर में ट्रेडिंग की प्रारंभिक जांच की। खासकर के उन बल्क एसएमएस के संबंध में जिन्हें फर्म के शेयरों में व्यापार के संबंध में संदिग्ध सिफारिशों के साथ प्रसारित किया जा रहा था।
जांच में पाया गया है कि 28 ‘कनेक्टेड इकाइयों’ (समूह) ने केसीएल के शेयरों को बड़े पैमाने पर एक कुशल तरीके से ऑफलोड करने के लिए एक योजना निभाई थी।