नई दिल्ली। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के ब्यौरे से ब्याज दरें बढ़ने के संकेत मिले हैं। इसे फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी से बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला औऱ कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 34,415 औऱ निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 10,564 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि ऑटो इंडेक्स सपाट बंद हुआ। इसके पहले, सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 34,434 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 5 अंकों की गिरावट के साथ 10,560 के स्तर पर हुई।
मिडकैप शेयरों में दिखी बिकवाली, स्मॉलकैप सपाट
लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी टूटकर 16798.94 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी गिरा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी बढ़ा।
मिडकैप शेयरों में कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आर पावर, आईडीबीआई, फ्यूचर रिटेल, रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, रिलायंस कैपिटल, सन टीवी, इमामी लिमिटेड, एमएंडएम फाइनेंस, बीईएल, 7.08-2.70 फीसदी तक गिरे। हालांकि एमएफएसएल, श्रीराम सिटी यूनियन, वॉकहार्ट फार्मा, , वक्रांगी, एबीबी, अशोक लेलैंड, गोदरेज एग्रोवेट, एमफैसिस, कमिंस इंडिया 2.28-6.89 फीसदी तक बढ़े।
आईटी इंडेक्स 4.80 फीसदी बढ़ा, पीएसयू बैंक 2.49% टूटा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। रुपए में कमजोरी व टीसीएस और इंफोसिस के बेहतर नतीजे से आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.73 फीसदी टूटकर 24,943.85 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं आरबीआई द्वारा जून में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ने से सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.49 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एफएमसीजी इंडेक्स 0.22%, मेटल इंडेक्स 0.73%, फार्मा इंडेक्स 0.11% और रियल्टी इंडेक्स 0.96% गिरकर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 83 अंक टूटकर 24,665 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 57 अंक की गिरावट के साथ 7,238 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.57 फीसदी लुढ़ककर 2,693 के स्तर पर बंद हुआ।
DII ने की खरीददारी, FII रहे सेलर
गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 448.61 करोड़ रुप की खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 624.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
बेहतर Q4 नतीजे से TCS 52 हफ्ते के हाई पर
देश की लीडिंग आईटी कंपनी टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी को 6904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। अच्छे तिमाही नजीते से शुक्रवार के कारोबार में टीसीएस का स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।