मुंबई। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी 2.0 लीटर डीजल वेरिएंट जगुआर एक्सई कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग कोई भी देश में मौजूद 24 आधिकारिक रिटेलर्स के जरिए कर सकता है। इसकी जानकारी जगुआर ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट के तहत दी।
आलीशान इंटीरियर के साथ आ रही इस शानदार कार के इस नए वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो कि 132 केवी की शक्ति देता है। गौरतलब है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट फरवरी 2016 से ही बिक्री पर है। इस पेट्रोल इंजन की क्षमता भी 2 लीटर की है।