नई दिल्ली/कोटा । सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 50 रुपये चमककर 31,300 रुपये दस ग्राम पर हो गया। चांदी भी 50 रुपये उछलकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दोनों धातुओं में आई तेजी का मुख्य कारण जेवराती मांग का बढ़ना है। दुनिया में डॉलर के कमजोर पड़ने से भी सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। कोटा में भी सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम ऊँची बोली गई
वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये की तेजी में 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर टिकी रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी भी महंगी हो गयी।
चांदी हाजिर 50 रुपये की बढ़त में 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 280 रुपये की तेजी में 38,270 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव बढ़े हैं। लंदन का सोना हाजिर 6.17 डॉलर चमककर 1,328.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.8 डॉलर की तेजी में 1,331.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर की बढ़त में 16.65 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। डॉलर के टूटने और जेवराती मांग आने से स्थानीय बाजार में पीली धातु की चमक लगातार चौथे दिन बढ़ गई है।
कोटा सर्राफा
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36400 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36570 रुपये प्रति तोला।