ज्वेलरों की लिवाली से सोना 220 रुपये महंगा, चांदी भी चमकी

0
793

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर ज्वेलरों की ओर से हुई लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 220 रुपये महंगा होकर 31,170 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 330 रुपये उछलकर 39,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 220 रुपये की तेजी के साथ क्रमश- 31,170 रुपये और 31,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर टिकी रही।औद्योगिक मांग आने से चांदी भी महंगी हो गई।

चांदी हाजिर 330 रुपये की बढ़त में 39,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 175 रुपये की तेजी में 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग रहने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। खुदरा ग्राहकों ने सोने की कीमतों में आई गिरावट को देखकर खरीदारी की जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पीली धातु 20 जनवरी के बाद गुरुवार को 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आई थी।

विदेशी बाजार में सस्ता हुआ सोना
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव लुढ़के हैं। लंदन का सोना हाजिर 5.8० डॉलर उतरकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर की गिरावट में 1,312.5० डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की गिरावट में 16.38 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

कोटा सर्राफा 
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36280 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36450 रुपये प्रति तोला।