नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग तथा कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये टूटकर 31,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 650 रुपये के नुकसान से 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50 रुपये टूटकर क्रमश: 31,550 रुपये और 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले दो दिन में बहुमूल्य धातु के दाम 350 रुपये चढ़े थे। सोने की तरह की चांदी हाजिर भी 650 रुपये के नुकसान से 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 405 रुपये के नुकसान से 38,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर कायम रहा।
दरें बढ़ने से घटेगा सोने का आकर्षण
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर कारोबारियों की मांग घटने तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोने-चांदी में गिरावट आई। निवेशक यह उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व संभवत: ब्याज दरों में बढोतरी करेगा।
ऊंची ब्याज दर पर सोने में निवेश कम आकर्षक होगा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.14 प्रतिशत टूटकर 1,323.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 16.62 डॉलर प्रति औंस रह गई।