कोटा । नगर निगम एवं कोटा व्यापार महासंघ द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता महाअभियान के साथ-साथ स्वच्छता जनजाग्रति अभियान भी चलाया जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन एव महासंचिव अशोक माहेश्वरी देते हुए बताया कि स्वच्छता महाअभियान को आमजन का अभियान बनाने में पूरी सफलता मिल रही है। अभी इसमें बहुत कुछ करना है। इसमें आमजन व्यापारी, उद्यमी पूरी तरह से जुडते जा रहे हैं।
साथ ही समाज सेवी संस्थाएं भी इसमें भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। उनके उत्साह एंव सहयोग को देखते हुए हमारा उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। साथ सभी व्यापार संगठन अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए सम्पर्क करे रहे है। थोडी सी समझाईश से अतिक्रमण जैसी समस्याऐं भी हल होती जा रही है।
अब आमजन भी महसूस कर रहा है कि अतिक्रमण व गन्दगी शहर के विकास में बाधक है। इसके चलते कई पूराने बाजारो के व्यापार पर प्रभाव पड़ा है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि जिन बाजारों में स्वच्छता अभियान चला है उनमें पूरी तरह असर दिख रहा है।
पुरोहित जी की टापरी, हरिओम नगर, वीरसावरकर नगर, शिवपुरा, इन्द्रा गाँधी नगर, कन्सुआ जैसे बाहरी क्षेत्रों में काफी गन्दगी व्याप्त है। इन क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाना है,इसके लिये पूरे वर्ष इस अभियान को चलाया जायेगा।
10 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन
इस दिशा स्वच्छता जनजागृति अभियान को लेकर कोटा व्यापार महासंघ एवं दी.एस.एस.आई. एसोसिएशन के सयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
महासंघ के महासंचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कल सबसे व्यस्त मार्केट कोटा के प्रवेश द्वार अनंतपुरा में एवं पिछले 15 वर्षा से अतिक्रमण से ग्रस्त औद्योगिकक्षेत्र में चले स्वच्छता महाअभियान में स्वच्छता के साथ-साथ उस क्षेत्र में हो रहे भारी अतिक्रमण को भी हटाया गया, जिसका बिना किसी विवाद के सफल हो जाना कोटा के इतिहास में अनुठी पहल है।इस मौके पर स्वच्छता जनजागृति अभियान पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
आज गोबरिया बावड़ी क्षेत्र में
इस कडी में 3 फरवरी को दोपहर 1 बजे से दी.एस.एस.आई. एवं गोबरिया बावड़ी, व्यापार संघ क्षेत्र में स्वच्छता महाअभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में नगर निगम के महापौर महेश विजय,उप महापौर सुनिता व्यास उपायुक्त राजेश डागा सहित नगर निगम की टीम एवं दी.एस.एस.आई. के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, संचिव राज कुमार जैन गोबरिया बावडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रामपाल प्रजापति एवं संचिव चोथमल पारेता सहित कई व्यापारी व उद्यमी मोजूद रहेंगे।